कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड के सुदूरवर्ती जरगा पंचायत स्थित प्रसिद्ध वृंदाहा जलप्रपात और झरखी बिशुनपुर गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क इन दिनों खस्ताहाल है। करोड़ों की लागत से बनी यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे न केवल पर्यटकों की आवाजाही पर असर पड़ा है, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चलना जोखिम भरा हो गया है। यह सड़क, जो शुरुआत में दुर्गम पहाड़ी इलाके में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुई थी, अब उनकी मुसीबत बन गई है। जानकारी के अनुसार, विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तह...