मेरठ, नवम्बर 13 -- परतापुर क्षेत्र के रिठानी में मंगलवार देर रात यात्रा से लौट रहे दंपति की कार एक मजार से टकरा गई। कार चला रहे युवक को एयरबैग खुलने से मामूली चोट आई, लेकिन आगे सीट पर बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। हादसे की वजह कार चालक को आई नींद की झपकी बताई जा रही है। देवलोक कॉलोनी निवासी अमर कश्यप की मालियाना फ्लाईओवर के नीचे एसी रिपेयरिंग की दुकान है। तीन दिन पहले अमर अपनी पत्नी ईशा उर्फ शिवानी के साथ दिल्ली के सरोजिनी नगर में अपनी बहन रश्मी कश्यप की ससुराल गए थे। वहीं से परिवार के लोगों के साथ ट्रैवल बस द्वारा वृंदावन दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद मंगलवार देर रात अमर कश्यप अपनी पत्नी के साथ कार से दिल्ली से मेरठ लौट रहे थे। जब वह रिठानी पीर के पास पहुंचे तो अमर को नींद की झपकी ...