किशनगंज, नवम्बर 29 -- बहादुरगंज निज संवाददाता विगत रविवार से प्रारंभ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा से जुड़ा धार्मिक आयोजन शुक्रवार को भी धूमधाम से हुआ। शनिवार को विधि विधान के साथ इसका समापन होगा। जिसकी भव्य तैयारी की गई है। जानकारी के अनुसार विगत रविवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आगाज किया गया था। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से जुड़े कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय यज्ञ समिति से जुड़े कार्यकर्ता विशेष सक्रिय रहे श्रीमद् भागवत कथा के निमित्त रोजाना कथा श्रवण के लिए भारी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल होकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ज्ञात हो कि श्री मद् भागवत कथा यज्ञ समिति से जुड़े आयोजन में वृंदावन से पधारी कथावाचिका कनक केशरी के उपयोगी और ज्ञानवर्धक भागवत कथा से जुड़े प्रवचन को सुनकर श्रोताओं को मानव जीवन में भगव...