लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, संवाददाता। रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना के कई इलाके में सीवर युक्त दूषित पानी की सप्लाई से लोग परेशान हैं। लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। लोग आवास विकास परिषद और नगर निगम जोन आठ को इसकी सूचना दे चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है। गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई जारी है। सेक्टर पांच, वृन्दावन योजना के सीबी जोशी ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से सीवर युक्त दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। घर का नल खोलते ही पूरा घर दुर्गंध से भर जाता है। एसके वर्मा ने बताया कि आवास विकास परिषद और जोन आठ के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बीते डेढ़ माह से पीले रंग के पानी की सप्लाई हो रही है। विजय शंकर पाल ने कहा कि पानी सप्लाई की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। ...