संभल, मार्च 8 -- होली का त्योहार आते ही रंगों और गुलाल की धूम मच जाती है। बाजारों में रंग-बिरंगे गुलाल की भरमार रहती है, लेकिन केमिकल युक्त रंगों से बचने के लिए लोग अब हर्बल गुलाल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। संभल में हर्बल गुलाल के उत्पादन में अपनी खास पहचान बना चुका है। यहां 45 वर्षों से गुलाल बनाने का काम हो रहा है और अब यह गुलाल केवल यूपी तक सीमित नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में अपनी खुशबू और रंगत बिखेर रहा है। संभल की कंपनी पिछले 45 वर्षों से हर्बल गुलाल बना रही है। इस कंपनी में 15 से अधिक प्रकार के गुलाल तैयार किए जाते हैं, जिनमें फूलों और फलों की सुगंध से युक्त गुलाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। खासतौर पर इस साल वतन गुलाल, मिंट गुलाल और भगवा गुलाल की जबरदस्त डिमांड है। इन गुलालों की खासियत यह है कि ये पूरी तरह से प्राकृतिक अव...