मथुरा, नवम्बर 18 -- रमणरेती मार्ग स्थित वृंदावन शोध संस्थान के 58 वें स्थापना दिवस समारोह एवं विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर बुधवार से 25 नवंबर पर्यन्त आयोजित सात दिवसीय ब्रजोत्सव-2025 में व्याख्यान, कार्यशाला, प्रदर्शनी, परिचर्चा, आउटरीच कार्यक्रम, समाज गायन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मंगलवार को संस्थान के अध्यक्ष आर.डी. पालीवाल ने बताया कि ब्रजोत्सव-2025 के माध्यम से संस्थान का उद्देश्य युवा पीढी, शोध अध्येता, ब्रजवासी तथा तीर्थयात्रियों के मध्य ब्रज संस्कृति की विविधताओं पर आधारित संवाद साझा करना है। उन्होंने बताया संस्थान की विगत 57 वर्षों की शोध यात्रा महत्त्वपूर्ण है। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित शिक्षाविद, संस्कृति अध्येता, कलाकार एवं पारम्परिक कला प्रशिक्षकों के साथ ही विद्यालयी छात...