मथुरा, नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर एकता मंच (वृंदावन जोन) की बैठक नगर अध्यक्ष छोटू चौहान की अध्यक्षता में हुई । जिसमें इस जोन के समस्त सफाई कर्मचारियों ने सर्व सम्मिति से तय किया कि वृंदावन जोन के 11 वार्ड , यमुनापार क्षेत्र के पांच वार्डों के 663 कर्मचारी के साथ किसी भी कीमत पर अनुबंध स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि नगर निगम के अधिकारियों ने ऐसी कोशिश की तो सफाई कर्मचारी काम बंद हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। नगर अध्यक्ष ने बताया कि वृंदावन जोन के सफाई कर्मचारियों के साथ गत 27 अक्टूबर को लक्ष्मण शहीद स्मारक वृंदावन जॉन में हुई वार्ता के बिंदुओं का अभी तक क्रियान्वय नहीं किया गया है। जिससे सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। महापौर व नगर आयुक्त को लिखे पत्र में चेतावनी दी है कि सफाई व्यवस्था की यथा स्थिति नहीं रखी गई तो मजबूर ह...