गंगापार, अगस्त 4 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। सावन माह के अंतिम सोमवार को भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया गया। मऊआइमा के वृंदावन वाटिका, सुल्तानपुर खास में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था और भक्ति के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में समाजसेवियों व शिवभक्तों की सहभागिता रही। रुद्राभिषेक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी सुशील कुमार मिश्र, विकास देव शुक्ल, दिनेश मिश्र, जमुना गुप्ता, केशव मोदनवाल, अखिल मिश्र, ललित दुबे, चन्द्रमणी मिश्र राजू, राकेश जयसवाल, अरविन्द पटेल, राकेश सोनी तथा रघुवीर महाजन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...