लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। आवास विकास वृंदावन योजना में 32 एकड़ में आईटी सिटी विकसित करेगा। आईटी सिटी के लिए आवास विकास ने यहां दो बड़े भूखंड सृजित किए हैं। इन भूखंडों को जो भी खरीदेगा उसे आईटी सेक्टर की कंपनी स्थापित करनी होगी। आवास विकास के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया की वृंदावन में आईटी सिटी के दो भूखंड सृजित किए गए हैं। एक भूखंड 20 एकड़ तथा दूसरा 12 एकड़ का विकसित किया गया है। इन्हें वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में विकसित किया गया है। इन भूखंडों को नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी कवायद चल रही है। उन्होंने बताया कि जो भी कंपनी इसे खरीदेगी उसे आईटी सेक्टर की कंपनी ही स्थापित करनी होगी। डाटा सेंटर से लेकर अन्य आईटी सेक्टर के काम किए जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...