मथुरा, अप्रैल 6 -- चैत्र नवरात्र के नौवें दिन मां दुर्गा को नमन वंदन करने के लिए देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से लेकर शाम तक देवी की आराधना-उपासना के लिए भक्त लालायित नजर आए। साथ ही कन्या-लांगुरा का पूजन-अर्चन कर देवी भक्तों ने उन्हें भोज करा पुण्यलाभ अर्जित किया। रविवार को प्रातः से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और भक्तों ने मां दुर्गा का पूजन-अर्चन किया। देवी मंदिरों के साथ-साथ अपने-अपने घरों में भक्तजन मातारानी की आराधना-उपासना करते दिखाई दिए। भक्तों ने आरती एवं देवी मां के दर्शन कर पुण्य कमाया। वहीं नवमी पर देवी मंदिरों, आश्रम एवं घर-घर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर भक्तों ने आशीर्वाद ग्रहण किया। हवन आदि के बाद भक्तों द्वारा कन्या-लांगुरा का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया तथा उपहार भेंट किए। नगर के वनख...