लखनऊ, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने लखनऊ में 15 नवम्बर से लागू होने वाली वर्टिकल व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को वृंदावन अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन किया। संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था लागू होने से जहां एक तरफ वर्षों से कार्य कर रहे बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार होंगे तथा उनकी दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी। वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। साथ ही विभाग पर आर्थिक भार बढ़ेगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मौजूद नहीं थी। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में रिसीव करा दिया गया। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 154 उपकेंद्र हैं, जहां पर उपभोक्ताओं द्वारा अपनी शिकायतों को अपने नजदीकी उपक...