मथुरा, सितम्बर 9 -- यूपी के मथुरा समेत कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। मथुरा में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिस कारण कई स्थानों पर खेत-खलिहान, मंदिर सब डूब चुके हैं। जिसे लेकर एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है। इस बीच मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन में बाढ़ का जायजा लेने निकले। प्रेमानंद महाराज ने स्टीमर पर अपने अनुयायियों के संग यमुना के उफनती पानी को देखने पहुंचे। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि आमतौर पर प्रेमानंद अपने निवास स्थान से बाहर नहीं निकलते हैं। बाढ़ का जायजा लेने के दौरान प्रेमानंद ने कहा कि सब भगवान की लीला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आपदा को देवीय आपदा न मानें बल्कि प्रकृति का हिस्सा समझें...