मथुरा, जून 19 -- -वन विभाग और विकास प्राधिकरण के साथ वन की योजना पर काम कर है ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा। वृंदावन नगरी को तुलसी के प्राचीन स्वरूप को फिर से वन क्षेत्र के माध्यम से पुनर्जीवित करने की योजना उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने तैयार की है। कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ यहां प्राकृतिक छटा का लुफ्त उठा सकेंगी। इस योजना को तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और वन विभाग के साथ ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में दो नए वन क्षेत्र विकसित करने जा रहा है। इसमें एक प्रेम मंदिर के निकट वृंदावन छटीकरा मार्ग स्थित सुनरख में है। जहां वर्तमान में बबूल के पेड़ हैं। 125 एकड़ क्षेत्रफल में से करीब 80 एकड़ मे इस वन को तैयार किया जा रहा है। योजना के तहत वन विभाग यहां पीपल, बरगद,...