फतेहपुर, नवम्बर 8 -- बिंदकी। नगर के एक मोहल्ला निवासिनी ने पुलिस को बताया कि उसके दो पुत्र मथुरा वृंदावन घूमने के लिए गए थे। बीते शुक्रवार को नगर के ही रहने वाले युवक मिले गए। जिनके साथ दोनो पुत्र मंदिरों में घूमते रहे और रात को साथ में ही रुके। आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने दोनो पुत्रों को बंधक बना कर गाली गलौज कर टॉर्चर किया गया। इतना ही नही कपड़े उतारकर मारते पीटते हुए वीडियो बनाया। बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी गई। हालांकि पुलिस ने संबंधित थाना में शिकायत करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...