मथुरा, अप्रैल 15 -- संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। राधा निवास स्थित डा. अंबेडकर पार्क में सोमवार को बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारतीय समाज के एक महान चिंतक, संविधान निर्माता और जन-जन के लोकप्रिय नेता थे। भाजपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि डा. भीमराव ने जीवनभर समाज से छुआछूत और जातिवादी मतभेदों को मिटाते हुए सभी के लिए समान अधिकारों की पैरवी की उन्होंने न केवल भारतीय संविधान को आकार दिया, बल्कि समाज में व्याप्त असमानता और अन्य के खिलाफ भी सदैव प्रखरता से आ...