गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- -छह समितियों ने लिया भाग, युवाओं ने किया पारंपरिक शौर्य प्रदर्शन -दोपहर ढाई बजे से रात नौ बजे तक भी बाधित रही बिजली आपूर्ति थावे, एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के वृंदावन पंचायत में बुधवार को गाजे-बाजे और पारंपरिक उत्साह के साथ भव्य महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला गया। इस आयोजन में छह महावीरी अखाड़ा समितियों वृंदावन सदासी राय टोला, वृंदावन सियारामपुर, वृंदावन सीतल राय टोला, वृंदावन मौजे, वृंदावन मलाही टोला और वृंदावन तकिया ने भाग लिया। सदर एसडीओ अनिल कुमार और हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के देख-रेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह जुलूस निकाला गया। सभी अखाड़े वृंदावन बथान गांव स्थित ब्रह्म स्थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद थावे-मीरगंज रेलखंड पर स्थित वृंदावन रेलवे ढाला के समीप पहुंचे। जहां सभी अखाड़ों का मिलान ...