मथुरा, नवम्बर 6 -- वृंदावन में अवैध रूप से संचालित हो रही पार्किंगों और पार्किंग संचालकों की मनमानी पर नगर आयुक्त जग प्रवेश गंभीर हैं। उनके निर्देश के बाद गुरूवार को नगर निगम की टीम ने रूक्मणि विहार पर जहां एक पार्किंग को सील कर दिया, वहीं रुक्मणि विहार व चार धाम आश्रम के समीप चार पार्किंग संचालकों को जुर्माना ठोंकते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। नगर निगम की कार्रवाई से अवैध रूप से अवैध रूप से पार्किंगों का संचालन करने वालों में खलबली मची हुई है। वृंदावन में गलियों से लेकर आवासीय कालोनियों और मुख्य मार्गों पर लगातार अवैध रूप से पार्किंगों का संचालन बढ़ता जा रहा है। हालांकि, इसके लिए नगर निगम ने नियम भी बना रखे हैं। लाइसेंस भी जारी किए जाते हैं। परंतु, वृंदावन में तमाम पार्किंग अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। लाइसेंस लेने वाले भी नियमों का पा...