मथुरा, दिसम्बर 4 -- घर से भागी या किसी अपराध का शिकार हुई बालिकाओं को वृंदावन में आसरा दिया जा रहा है। उनकी काउंसलिंग कर घर वापसी की कोशिश भी जारी हैं लेकिन जो बालिका वापस नहीं जाना चाहतीं उनको सुविधाओं के साथ स्कूल में एडमिशन की तैयारी हो रही है। महिला कल्याण विभाग की पहल पर चैतन्य विहार में राजकीय बालिका एवं नारी संरक्षण गृह की शुरुआत की गई है। 200 क्षमता वाले इस सेंटर पर फिलहाल 10 से 17 साल की 85 बालिकायें रह रही हैं। इनमें 61 बालिकायें लखनऊ सेंटर से 25 अक्तूबर को यहां भेजी गई हैं जिनमें कासगंज, एटा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर, संभल, पीलीभीत, बदायूं, बरेली आदि जिलों की बालिकायें हैं। जबकि 24 बालिकायें आगरा मंडल की हैं। इन बालिकाओं को सेंटर पर स्वास्थ्य, भोजन और कपड़े आदि की व्यवस्था की जा रही है। पढ़ाई के लिये एडमिशन होना बाकी रह गय...