मथुरा, जुलाई 24 -- मंदिर ठाकुर श्रीबांके बिहारी जी महाराज के दर्शनों के लिए हरियाली अमावस्या से हरियाली तीज तक उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गयी है। खासकर, भीड़ का आंकलन करने के बाद ही वृंदावन आने को कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो। वृंदावन के बांके बिहारी के प्रबंधक ने गुरुवार से 27 जुलाई हरियाली तीज मेला तक मन्दिर परिसर एवं गलियों सहित समूचे वृन्दावन में भीड़ के दबाव को देखते हुए श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अपने अराध्य श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शन के लिए आते समय भीड़ की मीडिया के माध्यम से स्थिति का आंकलन करके ही आएं। यदि भीड़ अधिक है तो भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। हरियाली अमावस्या एवं हरियाली तीज, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्रीकृष्...