मथुरा, फरवरी 3 -- बागों में सिंचाई के लिये बनाई गई वर्षों पुरानी नहर को गेस्ट हाउस संचालक ने पाटकर कब्जा कर लिया। सरकारी भूमि पर कब्जा की खबर लगते ही नगरनिगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। अटल्ला चुंगी स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के बगीचा पर सिंचाई के लिये सेठ हरगुलाल बेरीवाला ने अपनी जमीन को नहर के लिये दान में दे दिया था। छटीकरा की ओर से नहर रूकमणि विहार, चैतन्य विहार होते हुए अटल्ला चुंगी से होकर यमुना की ओर निकलती है। इस नहर के अधिकांश भाग पर कब्जा हो गया है या कालोनियां विकसित हो गई हैं। अटल्ला चुंगी के पास कुछ हिस्सा नहर का खुला हुआ था जिसे एक गेस्ट हाउस संचालकों द्वारा कब्जा करने की नीयत से रातोंरात पाट दिया। शनिवार की सुबह इसकी खबर नगरनिगम के अधिकारियों को हुई। निगम के अफसर बुलडोजर और टीम लेकर मौके पर...