नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली, प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। प्रेमानंद जी महाराज और कपल की बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो भजन मार्ग के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज कपल से कहत हैं, "अपने काम को भगवान की सेवा समझो।"क्या बोले प्रेमानंद जी महाराज? उन्होंने आगे कहा, "ईमानदार और विनम्र रहो। भगवान का नाम जपते रहो। आपको अपने जीवन को प्रोग्रेसिव बनाना है। जब तक हमें भगवान नहीं मिल जाते, हमारी यात्रा रुकनी नहीं चाहिए। दरअसल, भगवान को देखने के लिए दुनियावी और आध्यात्मिक दोनों क्षेत्रों को पार करना पड़ता है।" यह भी पढ़ें- धुरंधर के रहमान डकैत की पत्नी सौम्या के रियल लाइफ पति, उम्र में है 10 साल छोटेविराट और अनुष्का ने भरी हा...