मथुरा, जून 11 -- मथुरा। ठाकुर बांके बिहारी की नगरी वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को परिक्रमा देने में दिक्कत ना हो इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। परिक्रमा मार्ग की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ परिक्रमा देने वाले श्रद्धालुओं के पैरों में कंकड़ ना लगें इसका भी ख्याल रखा जाएगा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ऐसी संस्था को सफाई का जिम्मा देगी, जो परिक्रमा में सफाई के साथ ही कंकड़ों को बीन कर हटा सके। ठाकुर बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में हर रोज हजारों श्रद्धालु आते हैं। इनमें से भारी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा भी लगाते हैं, लेकिन बीते काफी समय से वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग ठीक नहीं है। परिक्रमा में कंकड़ के कारण लोगों के पैर छिल जाते हैं। वहीं परिक्रमा मार्ग में गंदगी से भी श्रद्धालुओं की भवनाएं आहत ...