मोतिहारी, फरवरी 15 -- कल्याणपुर,निसं। थाना क्षेत्र के वृंदावन चंवर में तीन महिलाओं का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। कल्याणपुर पुलिस ने तीन अज्ञात महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कल्याणपुर पुलिस ने वृंदावन चंवर से तीन अज्ञात महिलाओं का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृंदावन चंवर में पानी घटने के बाद शव गुरुवार देर शाम बरामद किया गया था। तीनों शव काफी सड़ गल चुका है। शवों की पहचान नहीं हो सकी है। इसके पूर्व चकिया व कल्याणपुर थाने की सीमा को लेकर बीती रात से मामला उलझा रहा। आख़िरकार सीमांकन के बाद घटनास्थल कल्याणपुर थाना क्षेत्र का निकला। चकिया डीएसपी के प्रभार संभाल रहे अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। चौकीदार रामदेव राय के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर...