धनबाद, मई 10 -- धनबाद, वरीय संवाददाता गोसाईंडीह वृंदावन विहार में शुक्रवार को इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस मंदिर का निर्माण इस्कॉन के कुसुम विहार शाखा की ओर से किया जा रहा है। शाखा प्रभारी सुंदर गोविंद दास ने बताया कि यहां इस्कॉन की तर्ज पर 10 कट्ठे में मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। शुभ मुहूर्त में भूमिपूजन का अनुष्ठान किया गया। बताया कि इस मौके पर भूमि दान करने वाले जितेन गोप पूरे परिवार से साथ शामिल हुए। भूमि पूजन अनुष्ठान में अच्युतगुणधाम दास, रंजीत सिंह, विनय अग्रवाल, सत्यजीत चटर्जी, दीप मंजूमदार, अक्षय सिंह, आंनद ठाकुर आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...