मथुरा, जुलाई 3 -- राधाकृष्ण की महारास स्थली बंसीवट में बुधवार को देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया। यहां उन्होंने अपील की कि वृंदावन को केवल तीर्थस्थल रहने दो, उसे पर्यटन केंद्र मत बनाओ। कथा से पहले बेरु बाबा मंदिर से कलश यात्रा बैंड बाजे एवं झांकियों के साथ शुरू हुई। इसमें साधुओं ने पटेबाजी का प्रदर्शन किया। यात्रा में सैंकड़ों महिला सिर पर मंगल कलश लिए चल रही थीं। रास्ते में बारिश भी उनकी आस्था नहीं डिगा सकी। यात्रा में कथा व्यास देवकीनंदन ठाकुर महाराज, बंसीवट पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर जयराम दास महाराज, मुख्य यजमान बार एसोसिएशन मांट के पूर्व अध्यक्ष मनोज गोयल, वर्षा गोयल, विन्नी गोयल, मगन गोयल, जतिन जिंदल भी रहे। दोपहर को बंसीवट के श्रीदामा मंदिर के सामने बनाये पंडाल में व्यास पी...