मथुरा, अक्टूबर 7 -- वृंदावन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में वृंदावन रुकमणि विहार बिजलीघर की क्षमतावृद्धि होगी। यहां आठ एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित कराया जाएगा। इसकी तैयारी विभाग ने पूर्ण कर ली है। मंगलवार को क्षमतावृद्धि का कार्य होगा, जिसके चलते इस क्षेत्र की करीब 11 घंटे बिजली बंद रहेगी। 33/11 के*वी* उपकेंद्र रूकमणि विहार उपकेंद्र पर स्थापित पावर परिवर्तक न*ंबर एक पांच एमवीए की क्षमता वृद्धि कर आठ एमवीए परिवर्तक स्थापित कराया जाएगा। राजस्थान से आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार देर रात तक वृंदावन पहुंच जाएगा। मंगलवार सात अक्तूबर की सुबह क्षमतावृद्धि का कार्य शुरू होगा। इसके चलते 11के वी कृष्णा हाइट , सेक्टर तीन एवं राधा फ्लोरेंस फीडर की विद्युत् आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक बंद रहेगी। बसेरा बैक...