मथुरा, मई 6 -- वृंदावन के वृद्ध व्यक्ति को साइबर शातिरों ने डिजिटल अरेस्ट करते हुए आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। खुद को मुम्बई पुलिस बता कैनरा बैंक मुम्बई से 68 लाख रुपये का घोटाला होने की बात करते हुए गिरफ्तार करने की धमकी दी। किसी से भी बात नहीं करने दी और भयभीत कर आठ लख रुपये आरटीजीएस करा लिये। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शुक्रवार को महावीर गौडीय मठ, गोविंदकुंड, गौरानगर, वृंदावन निवासी रामपाल सिंह (77) ने साइबर थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि 24 फरवरी को उनके पास विजय खन्ना, अनोल, राहुल और समाधान (कटिंग) पवार ने फोन किया। इन्होंने खुद को बम्बई पुलिस का बताते हुए कहा कि आपका कैनरा बैंक मुम्बई में एकाउंट है और 68 लाख रुपये का घोटाला हुआ है। जब उनसे कहा कि वह कभी मुम्बई नहीं गये तो एकाउंट कैसे ख...