चतरा, दिसम्बर 19 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। वृंदावन के विख्यात कथावाचक यशोदानंदन जी महाराज की अध्यक्षता में होटल तारा में संकट मोचन सेवा समिति के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषि फार्म हाउस स्थित पुराने बजरंग बली नवनिर्माणाधिन मंदिर परिसर में नववर्ष के 25 जनवरी से 1 फ़रवरी तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कई धार्मिक आयोजनों पर चर्चा की गई। मौके पर देवकुमार बाबू जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह पूर्व जिप सदस्य दिलीप कुमार प्रचार्य डॉ दुलार हजाम पूर्व मंत्री सतीश सिंह अजय रॉय रामलखन राम चंद्रवंशी इंद्रदेव केसरी अशोक सिन्हा दीपनारायण सिंह रणधीर सिंह सुधीर रॉय जनार्दन सिंग सूरज सोनी गोपाल सिंह टुली सिंह समेत अन्य उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...