गाजीपुर, मार्च 6 -- सैदपुर। नगर के श्री श्री 1008 बाबा श्यामदास महराज तपोस्थली रंगमहल में आयोजित नौ दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला के पांचवे दिन गिरिराज पूजन का मंचन हुआ। बूढ़ेनाथ महादेव समिति व श्री विश्वकर्मा पूजा समिति द्वारा आयोजित इस रासलीला में वृंदावन के कलाकारों ने मीरा बाई के जीवन चरित्र का मंचन किया। इस दौरान कलाकारों ने भगवान कृष्ण के प्रति मीरा की अनन्य भक्ति व प्रेम का भावपूर्ण मंचन कर मन मोह लिया। पांचवे दिन मंचन में दिखाया गया कि मीराबाई के बाल मन में कृष्ण की ऐसी छवि बसी थी कि मृत्यु तक उन्होंने कृष्ण को ही अपना सब कुछ माना। कलाकारों द्वारा भजन मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई प्रस्तुत किया, तो पंडाल में उपस्थित दर्शक झूम उठे। रास कलाकारों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उं...