देवघर, जून 15 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी के दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात्रि श्रीश्री 1008 महारुद्र महायज्ञ के समापन अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में वृंदावन के कलाकारों की भजन व झांकी की अनुपम प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। जैसे ही कलाकारों ने मोरपंख धारण किए राधा-कृष्ण की भूमिका निभाते हुए मंच पर पदार्पण किया, माहौल श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध भजन गायिका शालिनी शर्मा, उदय व अवधेश ब्रजभाषी द्वारा, घर में पधारो गजानन... व जय-जय ब्रजभूमि... जैसे सुमधुर भजनों से हुई। इसके बाद चारों धाम में निराला बृजधाम..., मैं बरसाने की छोरी... तथा राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा... जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने डांडिया महारास, फू...