गोपालगंज, अप्रैल 25 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के वृंदावन पंचायत अंतर्गत वृंदावन सदासी राय टोला गांव के दो अग्निपीड़ित परिवारों को अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने सहायता राशि प्रदान की। सीओ शुक्रवार को स्वयं अग्निपीड़ितों के घर पहुंचीं और बादशाह महतो एवं गीता देवी को बारह-बारह हजार रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह स्कूटी में ब्लास्ट के दौरान निकली चिंगारी से दो आवासीय झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गई थीं। इस हादसे में स्कूटी सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रूपम शर्मा मौके पर पहुंची थीं और क्षतिग्रस्त सामान व जली हुई झोपड़ियों की जांच-पड़ताल की थी। इस दौरान ओम प्रकाश राय, मनन सिंह, नाजिर राजेन्द्र राम सहित कई ग्रामीण वहां उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...