नई दिल्ली, अगस्त 11 -- वृंदावन और मथुरा दोनों ऐसी जगह हैं जो मंदिरों से घिरी हुई हैं। यहां के अधिकतर मंदिर श्री कृष्ण को समर्पित हैं। वैसे तो सालभर वृंदावन और मथुरा में भक्तों की भीड़ होती है, लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर यहां की रौनक कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप भी जन्माष्टमी के मौके पर या फिर त्योहार के आसपास वृंदावन और मथुरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम 5 ऐसे मंदिरों के बारे में बता रहे हैं जहां के दर्शन आपको जरूर करने चाहिए।1) राधा रमण मंदिर वृंदावन रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वृंदावन के सबसे प्रतिष्ठित प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक राधा रमण मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है। राधा रमण मंदिर को वृंदावन के ठाकुर के सात मंदिरों में से एक सबसे जरूरी मंदिर माना जाता है।2) श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर श्री कृष्ण जन्...