मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सोशल वर्कर फॉर वूमेन एम्पावरमेंट ने गुरुवार को नगर थाना में राखी का पर्व मनाया। संस्था से जुड़ी महिलाओं ने मौजूद पुलिसकर्मियों को तिलक लगाया, राखी बांधी और मिठाइयां खिलाईं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पहलीबार किसी संस्था ने हमारे साथ रक्षाबंधन मनाया है। महिलाओं ने कहा कि अक्सर राखी हमारे देश के वीर जवानों के साथ मनाई जाती है या उन्हें भेजी जाती है। लेकिन, हमारे समाज की रक्षा तो हमारे स्थानीय पुलिस अधिकारी करते हैं। इसलिए उनके लिए भी हमारा कर्तव्य बनता है। संस्था की संयोजिका बबली कुमारी, अध्यक्ष रानू गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनु वर्तिका, सुमिता प्रकाश, रानी तिवारी, अर्चना सिंह, बिमला गुप्ता उपस्थित रहीं। पुलिस थाना के सभी पुलिसकर्मियों के साथ-साथ समाज के समाजसेवी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...