देहरादून, जनवरी 15 -- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 25 जनवरी को अस्मिता वूमेन एथलेटिक्स लीग का आयोजन जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा किया जाएगा। खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, कम उम्र में उनकी प्रतिभा को पहचानने के लिए खेलो इंडिया के तहत अस्मिता वूमेन एथलेक्टिक्स लीग पूरे देश में आयोजित की जा रही है। जिला एथलेटिक्स संघ सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, भारतीय एथलेटिक्स संघ व इंडियन मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के संयुक्त प्रयासों से खेलो इंडिया के तहत ये एथलेटिक्स लीग हो रही है। जिला एथलेटिक संघ अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि इस लीग में अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाएं प्रतिभाग कर सकेंगी। अंडर 14 आयु वर्ग में ट्रायथलान ए (60 मीटर, लॉन्ग जंप व हाई जंप), ट्रायथलान ...