गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। डीडीयू के महिला अध्ययन केंद्र एवं वीएस फाउंडेशन की ओर से वूमेन्स हुनर हाट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो राजवंत राव और प्रो. नंदिता सिंह रहीं। महिला प्रतिभागियों ने अपने कौशल, हुनर और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया। सुई धागा लघु उद्योग की ओनर मिसेज वंदना ने थ्रेड से निर्मित ज्वेलरी को प्रदर्शित किया। रंजन बरनी अचार की ओनर ने अचार एवं मिलेट्स आटा एवं घरेलू होममेड मसाले के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. गीता सिंह, डॉ. अनुपमा कौशिक, डॉ. नीता सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. दिव्या रानी सिंह और फाउंडेशन की संगीता मल्ल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...