मेरठ, अप्रैल 9 -- चीन के जियांगयिन में 5 से 10 अप्रैल तक आयोजित 10वें वुशू विश्व कप में भारतीय वुशु एथलीट ने शानदार प्रदर्शन किया। मेरठ की बेटी छवि रुहेला ने 48 किग्रा भार वर्ग में प्रतिद्वंद्वी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में प्रवेश करते ही उनका रजत पदक पक्का हो गया है। 48 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही छवि ने पुर्तगाल के प्रतिद्वंद्वी पर जोरदार जीत दर्ज की। अब वह फाइनल में वियतनाम की खिलाड़ी से भिड़ेंगी। रोहटा निवासी छवि रुहेला सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात हैं। जनवरी में आयोजित नेशनल गेम्स में भी उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। खेलो इंडिया गेम्स में उन्होंने सीआरपीएफ की टीम की ओर से प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में वुशू कोच नेहा कश्यप न...