विकासनगर, अगस्त 25 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में सम्पन्न राज्य वुशू लीग में रक्षते मार्शल आर्ट एकेडमी ने तीन पदक अपने नाम किए। एकेडमी के पांच खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। पदक जीत कर लौटे छात्रों के माता-पिता ने उनका स्वागत किया। अकादमी के निदेशक विवेक राठौड़, मुख्य प्रशिक्षक अमन राठौड़ और वरिष्ठ प्रशिक्षक कृष्णा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों से लगभग 250 लड़कियों ने प्रतिभाग किया। अकादमी के पांच लड़कियों ने प्रतिभाग करते हुए दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। इसमें कशिश कश्यप व अंबिका कश्यप ने रजत और मनीषा चौहान ने कांस्य पदक जीता। प्रियांशु तोमर और सिमरन का प्रदर्शन भी शानदार रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...