बक्सर, नवम्बर 21 -- फोटो संख्या- 17, कैप्सन- शुक्रवार को नगर भवन में आयोजित वुशू के खिलाड़ियों को निर्देश देते रेफरी। बक्सर, हिप्र। राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल व अंडर-19 बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को मैच हुआ। जो देर शाम तक चला। अंतिम परिणाम अभी तक अप्राप्त है। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए राज्य के वुशु एसोसिएशन के तकनीकी अधिकारी के रूप में मुख्य जज की भूमिका में संजय कुमार, सहायक मुख्य जज अनुप कुमार, रिकॉर्डर आलोक कुमार, प्लेटफार्म रेफ़री मुकेश कुमार, रेफरी भानुप्रिया, टाइमकीपर दिलीप कुमार, साइडलाइन जज़ सनी कुमार, शशिभूषण झा, दिलीप कुमार, निधि कुमारी प्रतियोगिता को निष्पक्ष व सफल कराने में बेहतर योगदान दिया। वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक कुमार वत्स ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया...