बक्सर, नवम्बर 25 -- युवा के लिए ----- उल्लास सफल खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता के विजेताओं को डीडीसी आकाश चौधरी ने दिया मेडल फोटो संख्या- 12, कैप्सन- मंगलवार को नगर भवन में आयोजित वुशू प्रतियोगिता में ट्रॉफी के साथ छात्राएं। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में मंगलवार को राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) वुशु अंडर-19 बालक व बालिका खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। वहीं प्रतियोगिता के अंत में डीडीसी आकाश चौधरी ने उम्मदा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मिली जानकारी के अनुसार, बालिका वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में पटना प्रमंडल की शिवानी कुमारी को स्वर्ण पदक, सारण प्रमंडल की मासूम कुमारी को रजत व तिरहुत प्रमंड...