मेरठ, जून 12 -- वुशू एशिय कप मे भाग लेंगे मेरठ के विक्रांत और नितिन मेरठ। 1 जुलाई से चीन मे शुरू हो रहे वुशू एशिय कप मे मेरठ के दो खिलाड़ी विक्रांत बालियान और नितिन चौधरी प्रतिभाग करेंगे। कोच कपिल कुमार ने बताया की दोनों खिलाड़ियों से जिला, स्टेट, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें एशिया कप में जगह मिली है। विक्रांत बालियान फिलहाल आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं, जबकि नितिन चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं। दोनों ही खिलाड़ी तकनीक और ताकत से लैस हैं और विरोधी को कड़ी टक्कर देने में माहिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...