भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर दूसरे दिन कार्मेल स्कूल में शनिवार को वुशू, तलवारबाजी, बॉक्सिंग एवं हॉकी मैच में छात्राओें ने दम दिखाया। हॉकी में सेवन ए साइड मैच खेला गया, जिसमें टीम ए स्वर्ण पदक जीता। इसमें ओजल, रिया, युवीका, निधि, निष्का, वान्या व श्रेयशी थी। टीम बी रजत पदक जीती जिसमें आरुषि, श्रुति, जया अपर्णा, कृतिका, अनुजा व आराध्या थी। बॉक्सिंग में टीम ए में पलक राज स्वर्ण व कनीज रजत पदक, टीम बी में सौम्या स्वर्ण पदक व शिवांगी कुमारी रजत पदक जीता। फेंसिंग (तलवारबाजी) में ईपी इवेंट में मानवी सिंह स्वर्ण पदक व पलक केशरी रजत पदक जीता। सेबरे इवेंट में अवनी स्वर्ण पदक व प्रज्ञा रानी रजत पदक जीता, फॉयल इवेंट में नफिया हयात ने स्वर्ण पदक व श्रेया शेखर रजत पदक जीता। इस अवसर पर राज्य व राष्ट्रीय खि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.