रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। जोर्जिया के बाटुमी में बाटुमी इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में डीएसपीएमयू की छात्रा तनुश्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। कुलसचिव डॉ धनंजय द्विवेदी सहित सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों ने तनुश्री की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। खेल निदेशक डॉ अभय सागर मिंज ने बताया कि तनुश्री को आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगिता में भाग लेने पाना मुश्किल हो रहा था। खेल के ओलंपिक सूची में शामिल नहीं होने के कारण विवि प्रबंधन मदद नहीं कर पा रहा था। तब पूर्व राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, अतुल गेरा आगे आए। साथ ही खेल मंत्री सुदिव्य कुमार के सहयोग से तनुश्री प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचीं और पदक जीतकर मान बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...