रांची, मई 24 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। चतरा जिला वुशु संघ के 8 खिलाड़ी 25वां सब जुनियर राष्टीय वुशु चैंपियनशिप के लिये 25 सदस्यी टीम के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन से तमिलनाडु के लिये रवाना हुए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिवम गंझु,रोहित गंझु ,शोभा कुमारी, हर्ष कुमार,नरेन्द्र कश्यप,घनश्याम उरांव, वन्दना कुमारी झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों को जिला वुशु संघ के महासचिव रजी अहमद और चतरा जिला वुशु संघ के रौशन रजक, अविनाश गंझु, ललन यादव, पिन्टु कुमार, विक्रम गंझु, जेठु गंझु, भाष्कर ठाकुर, कुसुम कुमारी,डॉली कुमारी,शीतल कुमारी, तन्नू कुमारी को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद के साथ बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...