रांची, जून 13 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। चतरा जिला वुशु संघ के 6 सिनियर वुशु खिलाड़ी शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर शहर के पुर्णिमा युनिवर्सिटी में आयोजित 34वां राष्ट्रीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए। सभी खिलाड़ी शुक्रवार को खलारी रेलवे स्टेशन से जयपुर के लिए रवाना हुए। 14 जून से लेकर 19 जून तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अविनाश गंझु, विक्रम कुमार,भास्कर ठाकुर, शिवम उरांव, शितल कुमारी और कुसुम कुमारी खलारी- कोयलांचल से है। ये सभी खिलाड़ी झारखंड वुशु के 33 सदस्यी वुशु टीम का हिस्सा है। जो ताऊलू स्पर्धा के विभिन्न प्रकार के ईभेन्ट में भाग लेगें। खिलाडियों को जिला वुशु संघ के महासचिव रजी अहमद ने शुभकामनाओं के साथ से विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...