मेरठ, दिसम्बर 4 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी नेहा कश्यप व उनके परिजनों के साथ हुई मारपीट के विरोध में बुधवार को कई खिलाड़ी एसएसपी ऑफिस पहुंचे। खिलाड़ियों ने कंकरखेड़ा पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। एसएसपी ऑफिस के बाहर खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। घटना बीती दिवाली के आसपास की बताई जा रही है। नेहा कश्यप अपने पति विकेश चौहान के साथ कंकरखेड़ा स्थित घर आई थीं। उसी समय मोहल्ले के कुछ युवक कथित तौर पर शराब के नशे में नेहा के चाचा की बेटियों से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया। हमले में नेहा के भाई प्रदीप, पिता विनोद, पति विकेश सहित कई परिजन घायल हो गए। नेहा न...