नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच को हटा दिया है। पाकिस्तान की टीम वुमेंस वर्ल्ड कप में खाली हाथ रही थी। इसके बाद पीसीबी ने हेड कोच मुहम्मद वसीम के साथ नाता तोड़ लिया है। उनका कार्यकाल आगे तक था, लेकिन वर्ल्ड कप अभियान खराब रहा और इसके लिए हेड कोच पर गाज गिरी है। पीसीबी ने सोमवार 3 नवंबर को एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के माध्यम से इस बात की पुष्टि की और बताया कि नए मुख्य कोच की तलाश शुरू हो चुकी है। बयान में आगे कहा गया है, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में मोहम्मद वसीम का कार्यकाल पूरा होने की घोषणा की है।" प्रेस रिलीज में आगे कहा गया, "नए मुख्य कोच क...