गोपालगंज, जनवरी 4 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता अस्मिता खेलो इंडिया वुमेंस नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार की पांच महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह चयन बिहार भारोत्तोलन संघ द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता 8 से 14 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में होगी, जहां बिहार की टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित पांच सदस्यीय टीम में गोपालगंज भारोत्तोलन संघ की खिलाड़ी आरुषि कुमारी का भी चयन किया गया है। आरुषि कुमारी गोपालगंज जिले के बसडिला गांव निवासी संजीत मांझी एवं बाबुंती देवी की पुत्री हैं। वह वर्तमान में गोपालगंज मल्टी स्पोर्ट अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। गोपालगंज भारोत्तोलन संघ के सचिव एवं आरुषि के कोच मुकुल तिवारी ने बताया कि आरुषि पिछले दो वर्षों से नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं। अपनी मेहनत और...