धनबाद, दिसम्बर 29 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा क्षेत्र के कुमारडीह बस्ती निवासी चिन्मय कुमार चटर्जी की 10 वर्षीय पुत्री अदित्री चटर्जी ने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर पुरे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है। बोकारो सेक्टर पांच स्थित गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में 27 एवं 28 दिसंबर को आयोजित शिबु सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वुमेन्स नेशनल ताइक्वांडो चेम्पियनशीप 2025 में अदित्री ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 35 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। अदित्री डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 बोकारो में कक्षा 3 की छात्रा है। पढ़ाई के साथ साथ इन खेलों में भी उसकी काफी रूचि है। अदित्री ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता मुनमुन चटर्जी एवं पिता चिन्मय कुमार चटर्जी समेत शिक्षक-प्रशिक्षकों को दिया है। इसकी सफलता पर पंचायत की मुखि...