नई दिल्ली, मई 1 -- ICC ने आज यानी गुरुवार, 1 मई को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला यह आईसीसी इवेंट 12 जून को शुरू होगा जो 24 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 33 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स को मैदान को मिली है। इस ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी वुमेंस क्रिकेट का फाइनल 2017 में खेला गया था, उस 50 ओवर वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को धूल चटाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, यह टूर्नामेंट लॉर्ड्स समेत 7 मैदानों पर खेला जाएगा। यह भी पढ़ें- MI को लगा बड़ा झटका, ये बॉलर हुआ IPL से बाहर; रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 10वें एडिशन का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर 5 ज...