लखनऊ, दिसम्बर 14 -- वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय 'वुड एंड प्लास्टिक एक्सपो' का रविवार को समापन हो गया। एक्सपो के माध्यम से कंपनियों ने कुल 70 करोड़ रुपये का व्यापार किया। इससे अन्य प्रदेशों से आए कंपनी मालिकों में भारी उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही, भविष्य में लगभग 300 करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना जताई गई है, जिससे राज्य सरकार को बड़ा राजस्व प्राप्त होगा। इस दौरान लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, और कानपुर सहित अन्य जिलों के करीब 200 व्यापारियों को सम्मानित किया गया। एक्सपो के आयोजक नरेंद्र शुक्ला ने बताया कि व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर मशीनों की खरीद और बुकिंग की। उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि 25 लाख रुपये का पाइप प्लांट, 15 लाख रुपये का रिप्रोड्यूज प्लांट और ...